गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने किया साहित्यकारों का सम्मान

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर की ओर से पिछड़ा वर्ग के उत्थान विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। साथ ही कपिल कुमार, रमा शर्मा सहित अन्य साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर रघुवीर सिंह सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।