राज्य सरकारें लगातार मध्यप्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिश करती आ रही है। सरकार ने पुलिस को आधुनिक हथियार, वाहन और सायबर क्राइम से जुड़े मामलों की धर-पकड़ के लिए इंटरनेट, कम्प्यूटर समेत अन्य आधुनिक उपकरण तो उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन पुलिस कर्मियों को देय भत्तों में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। वर्ष 1951 में जिस प्रकार के भत्ते पुलिसकर्मियों को दिए जाते थे, वे अब भी जारी हैं। इनमें साइकिल भत्ता भी शामिल है, जबकि आज के युग में सिपाही भी साइकिल से नहीं चलते हैं। पुलिस मुख्यालय ने कई बार पुलिस कर्मियों को पेट्रोल भत्ता देने का विचार किया। लेकिन यह प्रस्ताव कार्य रूप में परिणीत नहीं हो पाया।
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र (घोषणा पत्र) में इस बात का उल्लेख किया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो पुलिस कर्मियों के वेतन-भत्तों में भी वृद्धि की जाएगी। बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारियों की बैठक होने जा रही है, जिसमें उपरोक्त विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
गश्त बाइक से और भत्ता साइकिल का
इसके अलावा बूट पॉलिश एवं वर्दी धुलाई के लिए 60 रुपए प्रतिमाह, नाश्ता-भोजन के लिए 50 से 60 रुपए और मकान का किराया बेसिक वेतन का 10 फीसदी दिया जाता है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को टीए-डीए अब भी 150 रुपए से 250 रुपए तक ही दिया जाता है। कई पुलिसकर्मी अपने अधिकारी से भत्ते में बदलाव और उसे बढ़ाने की बात तो कहते हैं, लेकिन किसी और से इस बारे में बात करने से कतराते हैं। कुछ पुलिस कर्मियों का कहना है कि वे गश्त तो मोटर साइकिल से करते हैं, लेकिन उसके मेंटेनेंस के लिए भत्ता साइकिल के नाम पर दिया जाता है।
महंगाई बढ़ी, भत्ता वही
जिन पुलिसकर्मियों को सरकारी आवास आवंटित नहीं होता है, वे किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। इस समय शहर में सामान्य तौर पर किराए का मकान ही पांच हजार से दस हजार रुपए तक मिलता है। दूसरी तरफ पेट्रोल, डीजल, साबुन एवं बूट पॉलिश भी महंगी हो गई है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमने सर्कुलर में संशोधन करने और अन्य भत्ते बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
200 रुपए साइकिल के नाम पर प्रतिमाह
50 से 60 रुपए नाश्ता-भोजन के लिए रोजाना
60 रुपए प्रतिमाह बूट पॉलिश एवं वर्दी धुलाई
जल्द फैसला लेंगे
 यह बात मेरे संज्ञान में है। इस बारे में जल्द ही सीएम के साथ बैठक होने वाली है। हमने जो वचन दिया था, उसे हम पूरा करेंगे। बाला बच्चन, गृहमंत्री, मप्र
मप्र पुलिस के भत्तों में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी