फिल्म शूटिंग के लिए ग्वालियर बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म मेकर्स की पसंद बनता जा रहा है। हाल ही में कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग हुई थी। फिल्म का क्लाइमेक्स ग्वालियर में फिल्माया गया था। एक बार फिर फिल्म मेकर्स ने साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए ग्वालियर की टीम से संपर्क साधा है। शूटिंग मैनेजमेंट का कार्य देख रहे अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म मेकर्स ने 4 दिन शूटिंग की बात कही है, लेकिन अभी इसके लिए तारीख फाइनल नहीं हुई है। यहां बताना होगा कि फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग में शहर के कलाकारों सहित बड़ी संख्या में लोगों को काम मिला था।
शहर में फिर हो सकती है साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग, मेकर्स ने दिखाई रुचि